उज्जैन-(पल्लवी शर्मा) मांग पत्र संयुक्तब्राम्हण परिवार केे अध्यक्ष पंडित मनोज अजय रावत, क्षेत्रीय विधायक मोहन यादव जी के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देंगे ताकि निम्न वर्ग एवं आर्थिक कमजोर परिवारों को कुछ राहत मिल पाए कोरोना लॉक डाउन से प्रभावित उज्जैन नगर के ऐसे मंदिर के पुजारी जी घाटों पर अनुष्ठान एवं कर्मकांड करने वाले पंडित जी निम्न एवं आर्थिक कमजोर परिवार जिनकी आजीविका शहर पर निर्भर है यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी से मांग है कि ऐसे परिवार के बिजली के बिल एवं प्राइवेट स्कूल की फीस माफ किए जाए प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारी फुटपाथ पर छोटे छोटे दुकानदार हाथ ठेला व्यापारी रेस्टोरेंट में काम करने वाले कर्मचारी अखबार के एजेंट घरों में कार्य करने वाली महिलाएं एवं प्राइवेट दुकानों पर कार्य करने वाले श्रमिक ऐसे सभी के उनके हैसियत के हिसाब से सभी के बिजली के बिल एवं स्कूल की फीस माफ करने की कृपा करे। यह सूचना पंडित मनोज अजय रावत अध्यक्ष संयुक्त ब्राह्मण परिवार द्वारा दी गई।
संयुक्त ब्राह्मण परिवार विधायक श्री मोहन यादव को मांग पत्र देंगे।
• Brahm Drishti