भगवान श्री परशुराम जी की मूर्ति दुराचारीओं द्वारा विखंडित की गई पुलिस प्रशासन तत्काल दोषियों पर कार्यवाही करें

उज्जैन पल्लवी शर्मा अत्यंत निंदनीय घटना जिला मुरैना काजोनी घाटी सबलगढ़ में भगवान श्री परशुराम जी की मूर्ति दुराचारीओं द्वारा विखंडित की गई पुलिस प्रशासन तत्काल दोषियों पर कार्यवाही करें


#राष्ट्रीय_ब्राह्मण_महासंघ_मध्यप्रदेश  पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं की दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करें
काजोनी घाटी  सबलगढ़  मुरैना में स्थापित भगवान परशुराम जी की प्रतिमा को  आज दिनांक 4 अप्रैल 2020 को   कुछ अज्ञात लोगों ने  मूर्ति को तोड़कर खंडित कर दिया है । जिसको लेकर ब्राह्मण समाज  आक्रोश है परंतु  पूरे भारतवर्ष में लाक डाउन तथा  कोरोना के प्रकोप से  जगह-जगह लोग परेशान हैं  शासन प्रशासन  लगातार रात दिन  मेहनत कर रहा है  मुरैना  के ब्राह्मण बंधुओं से  निवेदन करूंगा कि  इस घटना की  खबर  संबंधित थाना  प्रभारी  सीएसपी तथा मुरैना के पुलिस अधीक्षक को  दें  और नियम  का पालन करते हुए  ही घर से बाहर निकले  अगर  थाना प्रभारी  फोन के द्वारा  इस बात को मान लेते हैं  तो घर से बाहर ना निकले  जो भी करें नियम के तहत करें  परंतु यह घटना  अत्यंत निंदनीय है #राष्ट्रीय_ब्राह्मण_महासंघ मध्य प्रदेश इस घटना की  निंदा करता है  और पुलिस प्रशासन  से तत्काल  दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करता है 
 #युवा_प्रदेश_अध्यक्ष_रवित्यागी 
 #राष्ट्रीय_ब्राह्मण_महासंघ_मध्यप्रदेश