सीहोर - देव नगर कॉलोनी में मकान में लगी भीषण आग जिसमें गरीब परिवार के मकान जलकर खाक हो गए इसकी सूचना जैसे ही मिली तुरंत वहां पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर सभी शहर वासियों ने दुख व्यक्त किया और आई हुई आपदा मैं पूरा शहर आपके साथ है और हुई इस नुकसान की भरपाई हम सब मिलकर करेंगे 26 अप्रैल को घर में बिटिया की शादी है उस शादी की जिम्मेदारी अब हम सब की है बिटिया का ब्याह बड़े धूमधाम से हम सब मिलकर करेंगे। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ भारत के मध्य प्रदेेश के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि त्यागी ने जी व जिला अध्यक्ष दीपक जी त्यागी ने बताया है राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ बिटियाा को शादी में गृहस्ती में उपयोग आने वाली 11 वस्तुएं प्रदान करेगा।
मकान में लगी भीषण आग 26 अप्रैल को बिटिया की शादी (पल्लवी शर्मा)
• Brahm Drishti